Dubai Tour: IRCTC सस्ते में करा रहा है दुबई का टूर, खाने-पीने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
Dubai Tour: टूरिस्टों के लिए आईआरसीटीसी दुबई का शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए आपको दुबई के साथ-साथ अबू धाबी घूमने का शानदार मौका मिल रहा है. हम आपको Dazzling Dubai के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस शानदार इंटरनेशनल पैकेज में आप दुबई और अबू धाबी की सैर 12 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2025 के बीच कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको दिल्ली से शारजाह जाने और आने के लिए Air Arabia के टिकट मिलेंगे.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसके साथ ही पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में आपको होटल Jumeirah, Atlantis Hotel, Burj Al Arab, Spice Souk आदि जैसी कई होटल की सैर करने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको हर जगह जाने के लिए एसी डीलक्स कोच में सफर करने का मौका मिलेगा. आपको विश्व फेमस बुर्ज खलीफा में भी सफर करने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपके वीजा का खर्च भी शामिल है. पैकेज के तहत सिंगल ऑक्यूपेंसी के मामले में आपको 1,16,500 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के मामले में 97,800 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 95,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
इस पैकेज में आपको होटल रूम में ठहरने के साथ मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.