IRCTC Nepal Tour: आईआरसीटीसी के किफायती नेपाल टूर का उठाएं लुत्फ, सिर्फ इतने पैसे भरने होंगे!
IRCTC Nepal Tour: नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. यह यात्रा कर्नाटक के बेंगलुरु से शुरू होगी.
इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा में घूमने का मौका मिलेगा. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको बेंगलुरु से काठमांडू जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
पैकेज में 3 दिन काठमांडू और 3 दिन पोखरा जाने और आने का मौका मिलेगा. सभी जगह पर यात्रा करने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलेगी.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था खुद करनी होगी.
इस पूरे पैकेज में 79 की उम्र तक के सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी आईआरसीटीसी दे रहा है. इसके साथ ही आपको इंग्लिश बोलने वाला गाइड भी मिलेगा.
नेपाल के इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 51,150 रुपये, दो लोगों के लिए 43,960 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.