IRCTC Dubai Tour: दुबई घूमने का मिल रहा है शानदार मौका! केवल 81,000 रुपये में रहना, खाना के साथ मिलेगी यह फैसिलिटी
IRCTC Dubai Tour: इंडियन रेलवे के इस टूर पैकेज का नाम है Dazzling Dubai Ex Delhi. इस पैकेज के जरिए आप दिल्ली से दुबई तक की यात्रा कर सकते हैं. यह पैकेज बेहद किफायती है.(PC: Freepik)
इसमें आप दुबई के अलावा अबू धाबी घूमने का मौका भी मिलेगा. यह एक एयर टूर पैकेज है जिसमें आप 6 दिन और 5 रात का टूर इंजॉय कर सकते हैं.(PC: Freepik)
यह यात्रा 23 मार्च को शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी. इसमें आपको दुबई के 3-स्टार होटल में रुकने का मौका मिलेगा. आपको दुबई में कैब की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
मील में सभी को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. सभी यात्रियों का IRCTC ट्रैवल इंश्योरेंस करवाऐगा.(PC: Freepik)
अगर आप भी इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए जिसका कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी है. इसके साथ ही आपके पास यात्रा से 72 घंटे पहले का कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना आवश्यक है.(PC: Freepik)
इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने पर 99,000 रुपये, दो लोगों को 81,900 और तीन लोगों के यात्रा करने पर 81,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.(PC: Freepik)