Tour Package: कम पैसों में करना चाहते हैं दुबई की सैर तो IRCTC टूर पैकेज में कराएं बुकिंग, मिलेगी रहने खाने की सुविधा
IRCTC Dubai Tour: भारत से भी हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां हर साल घूमने और नौकरी करने को जाते हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इंडियन रेलवे के शानदार टूर पैकेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)
इस पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से होगी. यह एक फ्लाइट पैकेज हैं जिसमें आप भोपाल से दुबई और दुबई से भोपाल मुंबई के जरिए जाएंगे और आएंगे.(PC: Freepik)
इस पैकेज में आपको दुबई के होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी. आपको हर जगह जाने के लिए बस या एसी कैब की फैसिलिटी भी मिलेगी.(PC: Freepik)
इस पैकेज में आपको मील के रूप में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको दुबई का वीजा IRCTC द्वारा दिलाया जाएगा.(PC: Freepik)
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ ही पूरी यात्रा में आपको इंग्लिश बोलने वाला गाइड भी मिलेगा.(PC: Freepik)
इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने पर 1,08,100 रुपये, दो लोगों को 1,04,900 और तीन लोगों के यात्रा करने पर 1,03,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.(PC: Freepik)