IRCTC Tour Package: चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये रहा किफायती टूर पैकेज, जानिए कितना है किराया
IRCTC Dalhousie Tour: अगर खूबसूरत वादियों में घूमने के शौकीन हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है.
अगर इस साल चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
पैकेज में 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा. यह एक रेल टूर पैकेज है जिसमें आप मध्य प्रदेश के भोपाल से चलकर चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर की यात्रा कर सकते हैं.
इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. साथ ही सैलानियों को रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलेगी.
इस पैकेज में आप ट्रेन से 3-एसी क्लास में यात्रा करके चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इस पैकेज में आपको पेमेंट ग्रुप साइज के हिसाब से करना होगा. अगर आपका ग्रुप साइज 2 से 3 लोगों का हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 25,810 रुपये खर्च करने होंगे.
4 से 5 लोगों अगर इस टूर पैकेज का लाभ उठाते हैं तो ऐसे में तीन लोगों को 24,560 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBR76 पर विजिट करें.