Tour Package: इंडियन रेलवे के इस टूर पैकेज से सस्ते में करें गोवा की सैर! जानें आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे
Goa Air Tour Package: इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अक्टूबर के महीने में गोवा के किनारे समुद्री बीच को इंजॉय करने का एक शानदार ऑफर दे रहा है. इस पैकेज का नाम है 'अमेजिंग गोवा एयर पैकेज' (Amazing Goa Air package). अगर आप भू इस पैकेज के जरिए गोवा ट्रैवल करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. (PC: Freepik)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. यह एक एयर टूर पैकेज है. इस पूरे पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ दोनों जगहों पर घूमने को मिलेगा.(PC: Freepik)
इस पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट के साथ-साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा और क्रूज राइड पर जाने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
इस पैकेज का लुत्फ आप 6 अक्टूबर, 5 नवंबर और 10 दिसंबर 2022 को उठा सकते हैं. इस पूरे टूर में आपको टूर मैनेजर भी मिलेगा. आपको रात में रुकने के लिए होटल और ट्रैवल करने के लिए कैब की सहूलियत भी मिलेगी.(PC: Freepik)
इस पैकेज में आप अकेले जाने पर 31,600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं दो लोगों को 25,730 रुपये. तीन लोगों को 25,250 रुपये और बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा.(PC: Freepik)
अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLA72 की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. (PC: Freepik)