Investment Tips: अपने बच्चे के भविष्य को बनाएं सेफ, इन इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में करें निवेश
Investment Tips for Children: बच्चे के जन्म के बाद से ही माता पिता आजकल उनके भविष्य के लिए परेशान रहते हैं. बच्चों के लिए सही समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल के समय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई और शादी के खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं.
बच्चों को भविष्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुए आप अपने निवेश की प्लानिंग (Investment Tips) करें. इससे बाद में आप बच्चों की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. तो चलिए हम आपको उन निवेश ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा.
अगर आप बेटी के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इस स्कीम पर आपको 7.6 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. इसके साथ ही इस स्कीम में आपको एक साल में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. बच्ची के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद वह इस खाते से आंशिक निकासी कर सकती है. वहीं बच्ची के 21 साल पूरे होने के बाद वह खाते में जमा पूरे पैसे निकाल सकती है.
एलआईसी का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Children Money Back Plan) एक शानदार प्लान है जिसमें निवेश करने पर आपको बच्चों की जरूरत के अनुसार मनी बैक की सुविधा मिलती है. मनी बैक की सुविधा बच्चे के 18, 20, 22 साल के होने पर मिलती है. इस स्कीम में आप निवेश करने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 0 और अधिक से अधिक 12 वर्ष होनी चाहिए. इस स्कीम में सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये मिलता है. वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) में निवेश कर सकते हैं. आप अपने बच्चों के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपको 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. इसके साथ ही आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट का भी लाभ मिलता है. इस स्कीम में आप कुल 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. 15 साल के बाद प्राप्त हुए पैसों को आप बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य के लिए लगा सकते हैं.
अगर आप बच्चों के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Plan) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप अधिकतम 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप बच्चे के 10 साल के होने पर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 15 साल के लिए स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 12 साल तक के बच्चे के नाम पर आप यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको निवेश का 125 प्रतिशत सम एश्योर्ड मनी मिलता है.