Tax Saving Scheme: इन 7 स्कीम्स में निवेश कर पाएं टैक्स सेविंग का लाभ, जानें कितने ब्याज दर का मिल रहा लाभ
Tax Saving Tips: नेशनल पेंशन स्कीम टैक्स सेविंग के लिए एक शानदार विकल्प है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के अलावा 80CCD(1B) के तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. यह एक रिटायरमेंट प्लान है, जिसमें आपको टैक्स छूट के साथ ही पेंशन का लाभ मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी टैक्स सेविंग स्कीम है. सरकार जनवरी से मार्च की तिमाही में इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 8.20 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. इसके साथ ही SSY में आप एक वित्त वर्ष में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है.
नेशनल सेविंग स्कीम भी एक शानदार टैक्स बचत योजना है, जिसके तहत जमा राशि पर आपको 7.70 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम के तहत आप 1000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में भी सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है.
टैक्स सेविंग एफडी भी टैक्स छूट के लिए निवेश का एक शानदार विकल्प है. इस स्कीम के तहत आप 5 साल के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश कर टैक्स छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 7.70 फीसदी ब्याज दर के साथ ही सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की सालाना छूट मिल रही है.
म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) भी एक शानदार टैक्स सेविंग स्कीम है. इस स्कीम के तहत आपको बेहतर रिटर्न के साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट एक वित्त वर्ष में मिलती है.
PPF यानी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड खाते में आप हर साल 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करके इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस खाते में फिलहाल सरकार 7.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है.
सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये की राशि निवेश की जा सकती है, जिस पर फिलहाल सरकार 8.20 फीसदी का ब्याज दर दे रही है.