IN PICS: रेल मंत्री ने शेयर की पहली झलक, बनकर तैयार हुआ भारत में बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन, देखें तस्वीरें!
भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर जोर-शोर से काम जारी है. इस बीच देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है, जिसकी झलक केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया है.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन की झलकें दिख रही हैं. यह स्टेशन अहमदाबाद के साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बनकर तैयार हुआ है.
वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैप्शन में लिखा है- भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए टर्मिनल! साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद.
वीडियो में दिख रहा है कि देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन को तैयार करने में किस तरह से अत्याधुनिक आर्किटेक्चर और सांस्कृतिक विरासत का समावेश किया गया है.
देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, ताकि बुलेट ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिल सके.
पहले स्टेशन के वीडियो में दिख रहा है कि बाहरी दीवारों पर बड़ी-बड़ी प्रतिकृतियां बनाई गई हैं, जो महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च को दर्शा रही हैं.
पहली बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के मुंबई के बीच बन रही है. अभी इसका कंस्ट्रक्शन पूरी गति से चल रहा है. इसका एक बड़ा हिस्सा अब तक पूरा हो चुका है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एनएचएसआरसीएल के द्वारा तैयार किया जा रहा है.