Indian Railway: 1 मार्च से रेलवे करने जा रहा ये काम, करोड़ों यात्रियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है प्लान?
Train Running Status: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी होली (Holi 2022) की तरफ सफर करने का प्लान है या फिर आपने टिकट करा रखा है तो आपके काम की बात है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) 1 मार्च से बड़ा बदलाव करने जा रही है.
रेलवे ने ठंड की वजह से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था, लेकिन होली की वजह से रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. रेलवे 1 मार्च से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है.
रेलवे के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा. रेलवे ने ठंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था.
आपको बता दें मौसम में हो रहे सुधार की वजह से रेलवे ने होली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए ट्रेनों को फिर से संचालित करने का फैसला लिया है. रेलवे सभी रद्द ट्रेनों का संचालन 1 मार्च यानी मंगलवार से शुरू कर देगा.
ट्रेन नंबर 14236/35 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003/04 नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा लंबी दूरी वाली ट्रेनों की बात करें तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित रूप से शुरू करने का फैसला लिया गया है.
रेलवे ने आम्रपाली एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.