Railways Rules: एक PNR पर एक सीट कंफर्म तो दूसरी वेटिंग, जानें ऐसी स्थिति में क्या कैंसिल हो जाएगा आपका टिकट?
Indian Railways Rules: अगर आप भी ट्रेन में अक्सर यात्रा करते हैं तो इससे जुड़े सभी नियमों के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है. यह तो हम सभी जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करे और वह कंफर्म नहीं हो तो ऐसी स्थिति में वह टिकट रद्द हो जाता है.
मगर, भ्रम की स्थिति तब पैदा होती है, जब एक PNR के दो टिकट में से एक तो कंफर्म हो जाए और दूसरा न हो. ऐसे में क्या दूसरे ऑनलाइन खरीदे गए टिकट का क्या होगा? हम आपको इससे जुड़े नियम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
ऐसी स्थिति में अगर एक भी टिकट कंफर्म हो जाता है तो बाकी वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होंगे.
एक भी टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में ऑनलाइन लिया गया टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएगा.
अगर एक पीएनआर पर कुछ टिकट RAC और कुछ वेटिंग हैं, तब भी ऐसी स्थिति में यात्रा की जा सकती है.
अगर आपने टिकट रेलवे स्टेशन से खरीदा है तो ऐसी स्थिति में बिना एक भी टिकट कंफर्म हुए भी आप यात्रा कर सकते हैं, मगर ऐसी स्थिति में आपको कंफर्म सीट नहीं मिलेगी.