Indian Railways: भारत में एक ऐसी जगह जहां ट्रेन गुजरते ही बत्ती हो जाती है गुल, जानिए क्या है वजह
भारतीय रेलवे की आज ज्यादातर ट्रेनें इलेक्ट्रिक हैं. वहीं बाकी के ट्रेनों में भी यात्रियों के लिए बोगी में बिजली का इंतजाम रहता है. इससे रोशनी और हवा की कोई दिक्कत नहीं होती है.
क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां से ट्रेन गुजरती है तो सभी लाइटें बंद हो जाती हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.
यह एक ऐसी जगह है, जहां खास कारण से ट्रेन के गुजरने से बत्ती गुल हो जाती है. यह जगह तमिलनाडु में स्थित चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास ही एक जगह है.
जहां से जब कोई लोकल ट्रेन गुजरती है तो उस ट्रेन की बिजली अपने चली जाती है. एक्सप्रेस और सुपरफास्ट्र ट्रेनों के साथ ऐसी कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलती है.
ऐसा इस कारण होता है, क्योंकि एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग अलग बिजली की व्यवस्था की गई होती है. इस कारण इन ट्रेनों की आपूर्ति बाधित नहीं होती है.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं दी जाती है, जो उन्हें घर पर होती है. इस कारण उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.