IRCTC Tour: थाईलैंड के लिए आईआरसीटीसी लाया एक स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं!
IRCTC Thailand Tour: थाईलैंड अपनी नैचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है. अगर आप भी इस स्थान पर यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
इस टूर पैकेज के जरिए आप केवल 55,000 रुपये में थाईलैंड के पूरे ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं. यह पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा.
यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. यह पैकेज 28 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त के बीच चलेगा.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सभी को टूर मैनेजर भी मिलेगा.
इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का भी मौका मिलेगा. इसमें आपको लखनऊ से बैंकॉक जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी.
यहां आपको कई बीच और बौद्ध मंदिर आदि भी घूमने को मिलेगा. अगर आप भी इस पैकेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अकेले यात्रा करने पर 64,300 रुपये, दो लोगों को 55,200 रुपये और तीन लोगों को 55,200 रुपये देना होगा.