IRCTC Tour: इंडियन रेलवे बाली घूमने का लेकर आया सुनहरा मौका, जानें किराये से लेकर होटल तक के डिटेल
IRCTC Bali Tour Package: अगर आप अगस्त के महीने में कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
आईआरसीटीसी इंडोनेशिया के बाली के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. बाली एक बेहद फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेट है.
इस पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात की है. यह ट्रिप बेहद किफायती है और आप 1 लाख रुपये से भी कम में विदेश की यात्रा कर सकते हैं.
इस पैकेज का नाम है Awesome Bali है. इस पैकेज के जरिए आप एयर एशिया एयरलाइन्स से जाएंगे और आएंगे. इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही सभी जगह पर 4 स्टार होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको किंतमणि गांव, हूपर पास, बाली सफारी, मरीन पार्क और क्रूज की सैर करने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में सभी यात्रियों को अंग्रेजी बोलने वाला टूर मैनेजर भी मिलेगा.
इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर 101,400 रुपये, दो लोगों को प्रति व्यक्ति 92,700 रुपये और तीन लोगों को भी 92,700 रुपये का शुल्क देना होगा.