IRCTC Tour: आईआरसीटीसी लाया है अंडमान और निकोबार का स्पेशल पैकेज, रहने खाने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
IRCTC Andaman Tour Package: भारतीय रेलवे के इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर से होगी.
इस पैकेज में फ्लाइट से भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर जाएंगे. इस पैकेज में एसी होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी. यह पूरा टूर पैकेज 7 दिन और 6 दिन का होगा.
इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी मिलेगी. हर जगह जानें के लिए आपको एसी गाड़ी भी मिलेगी.
इसमें आपको पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर-नॉर्थ बे आइलैंड (कोरल आईलैंड), रॉस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड जैसी शानदार जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. पूरे टूर में आपके साथ एक टूर मैनेजर का भी फायदा मिलेगा. यह टूर 18 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा.
इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर 85,540 रुपये, दो लोगों को प्रति व्यक्ति 69,100 रुपये और तीन लोगों को भी 67,530 रुपये का शुल्क देना होगा.