Credit Card Tips: शॉपिंग के लिए करते हैं पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, इन बातों का रखें खास ख्याल!
Credit Card Tips: यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का जमकर इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर कार्ड का यूज करते हैं तो सेफ ट्रांजैक्शन के लिए कुछ टिप्स जरूर फॉलो करें. इससे आपको भारी वित्तीय नुकसान से सुरक्षा मिलेगी.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स हमेशा अपने कार्ड के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को Enable रखें. इससे पेमेंट करते वक्त आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाएगी.
इसके साथ ही आप अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को हमेशा चेक करें. अगर आपको स्टेटमेंट में कोई गलत ट्रांजैक्शन दिखाए दें जो आपने नहीं किया है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें.
अगर आप किसी वेबसाइट पर पेमेंट कर रहे हैं तो हमेशा यह जरूर चेक करें कि उसका यूआरएल https से शुरू हो रहा हो. इससे आप फ्रॉड की घटनाओं से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
अपने मोबाइल में पासवर्ड या पिन लगाकर इसे लॉक रखें ताकी कोई अनजान व्यक्ति इसका इस्तेमाल न कर सके.
अपने मोबाइल नंबर को हमेशा बैंक में अपडेट रखें. इससे आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी.