Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड ने 1 लाख रुपये से बनाया 65 लाख, समय लगे 21 साल
मल्टी एसेट फंड कैटेगरी में सबसे पुरानी और प्रमुख ऑफर्स में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड. इस फंड का प्रबंधन अनुभवी फंड मैनेजर और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी एवं सीआईओ एस नरेन द्वारा किया जाता है.
इस फंड में शुरुआत के समय (31 अक्टूबर 2002) किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 30 अप्रैल 2024 तक बढ़कर 65.4 लाख रुपये हो गया है. यानी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के आधार पर 21.5 फीसदी का रिटर्न मिला है.
तीन साल के आधार पर भी इस फंड ने 24.7 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क के 15.5 फीसदी सीएजीआर से ज्यादा है. एक साल में फंड ने 33.1 फीसदी का रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क के 26 फीसदी से ज्यादा है.
पिछले पांच सालों में इस फंड में 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी बढ़कर 10.98 लाख रुपये हो गया हो गया है. यानी एसआईपी के निवेशकों को 24.47 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है.
इस फंड का टोटल एयूएम 39,534.59 करोड़ रुपये है. यह फंड 53.5 फीसदी इक्विटी में, डेट में 28.1 फीसदी और अन्य एसेट क्लास जैसे कि कमोडिटी, रीट और इनविट आदि में निवेश किया है.
जो निवेशक कई एसेट क्लास में निवेश करना चाहते हैं, वे 5 वर्ष या उससे अधिक की निवेश अवधि के साथ इस योजना में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. यह योजना उन निवेशकों के लिए मुफीद है जो विभिन्न एसेट क्लासेज में विविध निवेश की तलाश में हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.