Aadhaar Card: बच्चों का आधार कार्ड बनवाना है बेहद आसान, जानें लें किन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
Blue Aadhaar Card: आधार की बढ़ती महत्ता के कारण UIDAI 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी आधार बनवाने की सुविधा देती है. इस तरह के आधार को नीला आधार कार्ड कहते हैं.
नीला आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे के बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसके लिए माता-पिता का आधार कार्ड की पर्याप्त है. इस कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड आप किसी भी नजदीकी आधार सेंटर में बनवा सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी साइन अप करके आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको केवल बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा आप हॉस्पिटल के डिस्चार्ज सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा बच्चे के आधार को बनाते वक्त उसके माता-पिता में से किसी एक के आधार से लिंक करके बनाया जाता है. आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज का भी यूज किया जा सकता है.
ध्यान रखें कि बच्चे की पांच वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 5 से 15 वर्ष के बीच में इस आधार में बच्चे के रेटिना स्कैन, बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करना होगा. इसके बाद यह आधार बाकी आधार कार्ड में बदल जाएगा.