Inactive Bank Accounts: बंद हो गया है बैंक अकाउंट? कोई बात नहीं... चुटकियों में हो जाएगा फिर से चालू
Inactive Bank Accounts:ऐसे में लोग कई बार जरूरत से ज्यादा बैंक खाता खुलवा लेते हैं और बाद में उसे ऑपरेट नहीं करते हैं. लंबे वक्त तक किसी खाते में ट्रांजैक्शन न होने की स्थिति में उसे निष्क्रिय कर दिया जाता है.
बैंक खाते को निष्क्रिय करने से पहले ग्राहकों को मैसेज या कॉल के जरिए इसकी जानकारी देता है.
अगर आपके खाते को भी निष्क्रिय कर दिया गया है तो आप उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले यह जान लें किस तरह के खाते को निष्क्रिय करने का नियम है.
आमतौर पर बैंक उन खातों को निष्क्रिय की कैटेगरी में डालते हैं जिसमें पिछले दो साल में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है. अलग-अलग बैंकों की खाते को निष्क्रिय करने की अवधि अलग हो सकती है.
अगर आप अपने निष्क्रिय खाते को चालू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक जाकर अपनी केवाईसी पूरी करनी होगी.
केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप खाते में जमा पैसों को निकाल सकते हैं. इसके साथ ही आप नेट नेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको खाते की जरूरत नहीं है तो आप अकाउंट को बंद भी कर सकते हैं.