नया घर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, बाद में नहीं होगी कोई दिक्कत!
घर खरीदने का फैसला लेना किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी और अहम फैसलों में से एक है. लोग एक खरीदने के लिए अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा देते हैं. इसके अलावा वह बैंक और फाइनेंशियल कंपनी से लोन भी लेते हैं. ऐसे में घर खरीदते वक्त हर चीज की सही जानकारी और प्लानिंग बहुत जरूरी है. इससे आप अपने भविष्य के खर्चे, सेविंग, निवेश आदि को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं.
अगर आप भी अगले कुछ महीनों में घर लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इससे बाद में आपको किसी तरह की वित्तीय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि घर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
घर खरीदते समय इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि आप घर किस उम्र और कितने समय के लिए खरीद रहे हैं. कई बार लोग अपनी नौकरी की शुरुआती दौर में घर खरीदते हैं. ऐसे में बाद में वह किसी दूसरे शहर या किसी दूसरे देश में जाकर भी बस सकते हैं.
कुछ लोग जीवन के उस समय घर खरीदते हैं जब उनका रिटायरमेंट करीब हो. ऐसी स्थिति में उन्हें बाकी का जीवन उस घर में ही बिताना है. ऐसे में दोनों में घर खरीदने की प्लानिंग अलग-अलग होगी.
घर खरीदने से पहले इस बात पर विचार करना जरूरी है कि आप खुद का घर खरीदना चाहते है या किराए का मकान ही आपके लिए ठीक है. जिस शहर में आप घर खरीद रहे हैं वहां प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा.
घर खरीदते वक्त अगर आप लोन ले रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको यह कैलकुलेट करने की जरूरत है कि आपकी सैलरी कितनी है. EMI कटने के बाद आपके हाथ में कितनी इन हैंड सैलरी मिलेगी. इसके अलावा घर खरीदने के बाद आपके पास कितने पैसे बचेंगे.
घर खरीदने के बाद व्यक्ति को अपने इमरजेंसी के खर्चों की भी व्यवस्था रखनी चाहिए. कई बार लोग घर खरीदते वक्त इन खर्चों का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में बाद में किसी आपात स्थिति में बड़ी परेशानी में पड़ जाते हैं.
घर खरीदने के लिए अगर लोन की सहायता ले रहे हैं तो उस बात का भी ख्याल रखें कि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की नौकरी छूट जाती है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में घर की किस्त या बचे हुए लोन अमाउंट को कैसे Repay किया जाएगा. इन सभी बातों का सही कैलकुलेशन करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप घर खरीदने के साथ ही इंश्योरेंस भी करा लें जो आपको आपात की स्थिति में मदद करें.