Holi Bank Holiday: होली के मौके पर आज इन शहरों में बैंकों की छुट्टी, निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Holi Bank Holiday: आज यानी 25 मार्च 2024 को पूरे देश में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई शहरों में बैंकों में कई दिनों का अवकाश रहने वाला है.
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो यहां चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक की मार्च की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आज यानी सोमवार को होली, धुलेटी, डोल जात्रा और धुलेंडी के कारण अगरतला, अहमदाबाद, आईजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ईंटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च को होली और याओसांग डे के कारण तेलंगाना, भुवनेश्वर और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा 27 मार्च को होली के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
बैंक जरूरी वित्तीय संस्थान है, ऐसे में यहां लंबी छुट्टी होने के बाद ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी. आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.