Infosys समेत दो बड़ी IT कंपनियों ने दी खुशखबरी! कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का एलान
वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस नवंबर से कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करेगी. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने कहा 1 नवंबर से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
Moneycontrol के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारियों को 85 फीसदी तक वैरिएबल अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा. अधिकारी बयान में कहा गया है कि नोएडा हेडक्वाटर आईटी सर्विस कंपनी एचसीएल टेक 10 हजार फ्रेशर को हायर करेगी.
कंपनी जुलाई में सीनियर मैनेजमेंट से ऊपर और उससे पहले अप्रैल में सीनियर मैनेजमेंट के नीचे के कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करती थी. कंपनी के सैलरी बढ़ोतरी में एलान को लेकर देरी हुई है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक इंफोसिस के इस एलान के साथ ही तीसरी आईटी कंपनी बनी है, जिसने कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी का एलान किया है.
बता दें कि इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इंफोसिस ने सालाना आधार पर 3.17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और 6212 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.