Share Market: अडानी, अंबानी या टाटा नहीं, इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा इनकी कंपनियों को हुआ फायदा
चालू वित्त वर्ष में अब एक सप्ताह ही बचा हुआ है. अगले सप्ताह के बाद सोमवार को जब बाजार खुलेगा, तब कैलेंडर पर 1 अप्रैल की तारीख होगी, जो नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला दिन होगा.
अगले सप्ताह के दौरान सोमवार को होली की छुट्टी है, जबकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद रहेगा. उसके बाद वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन शनिवार और रविवार के कारण बाजार बंद रहेगा.
चालू वित्त वर्ष में प्रमुख कॉरपोरेट समूहों की वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में इस दौरान 37 फीसदी की तेजी आई है.
चालू वित्त वर्ष में महिंद्रा ग्रुप का एमकैप 38 फीसदी बढ़ा है, जबका जिंदल ग्रुप के एमकैप में 47 फीसदी की तेजी आई है. इनका एमकैप क्रमश: 4.06 लाख करोड़ रुपये और 4.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
एलएंडटी ग्रुप का एमकैप 47 फीसदी बढ़कर 7.3 लाख करोड़ रुपये, टाटा समूह का एमकैप 47 फीसदी बढ़कर 30.2 लाख करोड़ रुपये और अडानी समूह का 58 फीसदी बढ़कर 13.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
आरपीजी ग्रुप के एमकैप में 70 फीसदी की तेजी आई है और यह बढ़कर 42,683 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं संजीव गोयनका ग्रुप का एमकैप सबसे ज्यादा 71 फीसदी बढ़कर 45,358 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.