Government Scheme: 10वीं की पढ़ाई पूरी तो सरकार आपको देगी इतनी रकम, जानिए क्या आप उठा सकते हैं लाभ
शिक्षा को लेकर भारत सरकार की ओर से कई सरकारी स्कीम चलाई जाती है. ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं, जो दसवीं की पढ़ाई पूरी करने पर रकम देगी. हालांकि इसका लाभ लेने के लिए छात्र या छात्राओं को अच्छे नंबर लाने होंगे. नंबर के आधार पर ही बच्चों को यह रकम दी जाती है.
बिहार सरकार की ओर से यह योजना चलाई जाती है, जो मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना (Mukhya Mantri Balak Balika Yojana) के नाम से जाना जाता है. यह योजना उन्हीं लोगों को लाभ देती है, जो दसवीं पास कर चुके हैं और उनकी शादी नहीं हुई है. शादीशुदा को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.
कितनी दी जाती है राशि: बिहार सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित (Education Schemes) करने के लिए सहायता के तौर पर यह राशि देती है. अगर स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास होते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये की रकम दी जाती है. सेकेंड डिवीजन आने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 8 हजार रुपये तक की रकम दी जाती है.
कैसे उठा सकते हैं लाभ: इस योजना के तहत अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो किसी भी स्कूल या दफ्तर न जाकर आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार शिक्षा विभाग (Education Department) की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां लॉग इन करके आप 10 हजार रुपये की छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी जानकारी सही होने पर आपको राशि दे दी जाएगी.
किन दस्तावेजों की आवश्यकता: आपके पास शिक्षा का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, घर का पता, बैंक खाते की डिटेल, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
ये लोग नहीं कर सकते आवेदन: केवल बिहार के लोग ही इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं. दूसरा कोई भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. साथ ही जिसकी शादी हो चुकी है, उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.