Government Schemes: सबके लिए होती हैं सरकारी योजनाएं, आपके लिए कौन सी बेहतर ऐसे करें चेक
ABP Live | 14 May 2023 01:59 PM (IST)
1
आपके लिए बेहतर स्कीम कौन सी है, ये जानने के लिए आपको सबसे पहले myscheme.gov.in पर जाना होगा. यह एक सरकारी वेबसाइट है.
2
अब आपको Find Schemes For You पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद कई स्टेप में जानकारी भरने की जानकारी दी जाएगी.
3
उम्र, राज्य, मेल या फिमेल आदि जैसी जानकारी सही-सही देने और सात स्टेप में पूरी जानकारी भरने के बाद आपके लिए बेहतर स्कीम कौन कौन सी है, इसकी जानकारी खुल जाएगी.
4
इन स्कीम को पढ़कर और योग्यता आदि जानकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको अप्लाई करने की भी जानकारी भी मिल जाएगी.
5
आप सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों के तहत लोन, आर्थिक सहायता, फ्री राशन और अन्य चीजों का लाभ उठा सकते हैं.
6
इस वेबसाइट पर कुल 583 स्कीम हैं, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 225 स्कीम और राज्य सरकार की 358 स्कीम शामिल हैं.