Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की है तैयारी? ये सात बैंक दे रहे करीब 9 फीसदी तक का ब्याज
रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में मई के बाद से 6वीं बार बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी हो चुका है. इस कारण लोन का ब्याज बढ़ने के साथ ही बैंक योजनाओं के ब्याज में भी इजाफा हुआ है.
कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर उच्च ब्याज दे रहे हैं. यहां कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो एफडी पर 9 फीसदी के करीब ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक FD पर आम लोगों को 8.11 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 8.71 फीसदी तक का ब्याज न्यूनतम 5000 रुपये के निवेश पर दे रहा है.
IDBI बैंक की एफडी में सीनियर सिटीजन 8 फीसदी तक के ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही आम नागरिक 7.25 फीसदी का लाभ उठा सकते हैं.
बंधन बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी का ब्याज 600 दिन के टेन्योर पर दे सकता है. यस बैंक 35 महीने की एफडी पर 8.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
सुर्योदय फाइनेंस बैंक 999 दिन के लिए सीनियर सिटीजन को 8.76 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. RBL बैंक 725 दिन की एफडी पर 8.30 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. उज्जीवन फाइनेंस बैंक 80 वीक के लिए एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.