Goa Tour: गोवा की सैर के लिए आईआरसीटीसी के इस पैकेज में करें बुकिंग, फ्लाइट-होटल के साथ फ्री में मिल रही ये सुविधाएं
IRCTC Goa Tour: आईआरसीटीसी पार्टी करने के शौकीन लोगों के लिए गोवा का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर भोपाल से होगी.
गोवा का यह स्पेशल पैकेज 4 दिन और 3 रात का है. इसमें आपको उत्तर और दक्षिण गोवा घूमने को मिलेगा. टूर की शुरुआत 2 मार्च को होगी और यह खत्म 9 मार्च को होगा.
यह एक कंफर्ट पैकेज है जिसमें आपको भोपाल से गोवा जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज में गोवा में सैर करने के लिए आपको एसी कैब की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही पैकेज में तीन ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिल रहा है. लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी.
इसके साथ ही सैलानियों को ठहरने के लिए 3 स्टार होटल रूम की फैसिलिटी भी मिल रही है. साथ ही पूरे टूर में सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है.
गोवा पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आपको 27,250 रुपये से लेकर 35,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.