Priti Adani Networth: कितनी अमीर हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी? जानिए लाइफस्टाइल और नेटवर्थ
गौतम अडानी दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अडानी ग्रुप के तहत कई कंपनियां संचालित हैं. ये कंपनियां पोर्ट, एयरपोर्ट, इलेक्ट्रिकसिटी जनरेशन, ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी जैसे कारोबार कारोबार करती हैं.
गौतम अडानी की सफलता के पीछे इनकी पत्नी प्रीति अडानी का हाथ है, जो अभी अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. प्रीति गौतम अडानी व्यवसायी के साथ परोपकारी, डेंटिस्ट भी हैं.
प्रीति अडानी भारत के अमीर महिलाओं में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास 1 अरब डॉलर की दौलत है.
प्रीति अडानी की देखरेख में अडानी ग्रुप का सीएसआर खर्च 95 करोड़ रुपये से बढ़कर 128 करोड़ रुपये हुआ है. प्रीति और गौतम अडानी के दो बेटे हैं. दोनों बेटे अडानी समूह में अलग—अलग जिम्मेदारी निभाते हैं.
2020 में गौतम अडानी ने 400 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. लाइवमिंट के अनुसार, 3.4 एकड़ की संपत्ति, आदित्य एस्टेट, ऑफर जीतने के बाद अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई थी.
टीओआई के मुताबिक, गौतम अडानी के पास एक बॉम्बार्डियर, एक बीचक्राफ्ट और एक हॉकर जैसे विमान हैं, जिसमें 8, 37 और 50 यात्री बैठ सकते हैं.