Money Deadlines in Dec 2023: 31 दिसंबर तक पूरा कर लें पैसे से जुड़े ये काम, वरना होगा आपकी जेब पर सीधा असर!
आरबीआई ने जनवरी 2023 में चरणबद्ध तरीके से लॉकर एग्रीमेंट को ग्राहकों के साइन करवाने के लिए कहा था. ऐसे में नए लॉकर एग्रीमेंट साइन करने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 को खत्म हो रही है.
फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर को खत्म हो रही है. अगर आपके आधार को बनवाए 10 वर्ष या उससे अधिक का वक्त हो गया है तो आप एड्रेस से लेकर, बायोमेट्रिक तक किसी भी जानकारी को आप फ्री में 14 दिसंबर तक ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड, डीमैट खाताधारकों के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है. ऐसा न करने की स्थिति में आपके पोर्टफोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा और नॉमिनेशन के बाद ही इसे आप दोबारा ऑपरेट कर पाएंगे.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. जिन लोगों की सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम है वह 1,000 रुपये की पेनाल्टी देकर आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. वहीं 5 लाख रुपये से अधिक इनकम वाले लोगों को 5,000 रुपये की पेनल्टी देनी होगी.
अगर आप एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक का मौका है. इस स्कीम के तहत 400 दिन की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
IDBI की 375 से 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘अमृत महोत्सव एफडी’ में भी आप 31 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सामान्य लोगों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
अगर आप एसबीआई के स्पेशल फेस्टिव होम लोन ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक का वक्त है. इस स्कीम के तहत होम लोन पर ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट्स की छूट मिल रही है.