FD Rates: 2 से 3 साल की एफडी पर ये टॉप बैंक ऑफर कर रहे शानदार ब्याज दर, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट
Fixed Deposit Rates: शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव न करने का ऐलान किया. ऐसे में ग्राहकों को फिलहाल एफडी स्कीम पर उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता रहेगा.
हम आपको देश के टॉप बैंकों की 2 से 3 साल की एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं.
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक 2 से 3 साल की अवधि के बीच सामान्य ग्राहकों को 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर मिल रहा है. वहीं 400 दिन की अमृत कलश स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक HDFC बैंक 15 से 18 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों तो 7.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम ब्याज दर 444 दिन की एफडी पर ऑफर कर रहा हैं. बैंक इस अवधि में सामान्य ग्राहकों को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
केनरा बैंक की बात करें तो बैंक 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर 444 दिन की अवधि में 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.