Fixed Deposit: चार बैंकों ने अगस्त में बढ़ाया एफडी पर ब्याज, जानें कहां निवेश पर ज्यादा लाभ
यहां चार बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर के बारे में बताया गया है, जिसने अपने ब्याज दरों को अगस्त महीने में संशोधित किया है और ये 8.6 फीसदी का ब्याज रेगुलर कस्टमर को दे रहे हैं.
सीनियर सिटीजन को ये बैंक 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज का ऑफर पेश कर रहे हैं. हालांकि ये स्माल फाइनेंस बैंक हैं, जो अलग-अलग टेन्योर पर लोगों को कम और ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक जनरल पब्लिक के लिए 4 फीसदी से लेकर 8.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह सबसे ज्यादा 2 से 3 साल के टेन्योर पर ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. सात अगस्त को इसने ब्याज दर में बदलाव किया था.
जाना स्माल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 3 फीसदी से 8.50 प्रतिशत का ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर आम नागरिकों को दे रहा है. यह ब्याज दर 15 अगस्त 2023 से प्रभावी है. इसका उच्च रेट 2 से 3 साल के टेन्योर पर है.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक नागरिकों को 4 फीसदी से 8.5 फीसदी का ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर दे रहा है. नया रेट 21 अगस्त 2023 से प्रभावी है.
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर 3.5 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी के बीच है, जो 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है. इसका नया ब्याज दर 21 अगस्त 2023 से प्रभावी है.