Fixed Deposit: निवेश करने का अच्छा मौका! दो साल की एफडी पर ये पांच बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज
पिछले कुछ समय से ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के एक अच्छे विकल्प बन चुके हैं. कई बैंक ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छे ब्याज दर का भुगतान कर रहे हैं. यहां पांच ऐसे ही बैंकों के बारे में बताया गया है.
डीसीबी बैंक दो साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है. वहीं ये बैंक आम नागरिकों को 7.75 फीसदी का उच्च ब्याज दर पेश कर रहा है.
इसी तरह इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजन को दो साल की एफडी पर 8.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि आम नागरिकों के लिए ये बैकं 7.75 फीसदी का उच्चतम ब्याज दे रहा है.
आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजन को दो साल की एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं 7.80 फीसदी का उच्चतम ब्याज 10 साल के टेन्योर के लिए आम नागरिकों को दे रहा है.
एक्सिस बैंक सीनियर सिटीजन को दो साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.8 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि आम नागरिको सबसे उच्च टेन्योर के लिए अधिकतम ब्याज 7.1 फीसदी है.
दो साल की एफडी पर एयू स्माल फाइनेंस बैंक 7.75 फीसदी का ब्याज सीनियर सिटीजन को दे रहा है, जबकि आम नागरिकों को हाई टेन्योर पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है.