Financial Tips: छंटनी के दौर में चली गई है नौकरी तो इस तरह घर के खर्च को करें मैनेज
Financial Management: अगर इस आर्थिक मंदी के दौर में आपकी भी नौकरी चली गई है तो परेशान न हों. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने जरूरी खर्च, ईएमआई और जरूरी बिल को भर सकते हैं.(PC: Freepik)
नौकरी चली जाने की स्थिति में सबसे पहले महीने का बजट बनाए और इसमें केवल बेहद जरूरी खर्च को ही शामिल करें.(PC: Freepik)
इसके साथ ही अपने गैर जरूरी खर्च जैसे रेस्टोरेंट, शॉपिंग आदि को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें. ध्यान रखें कि गैर जरूरी खर्च को एक झटके में बंद नहीं किया जा सकता है. इसे केवल चरणबद्ध तरीके से ही कम या खत्म किया जा सकता है.(PC: Freepik)
इसके साथ ही आप महीने का बैलेंस शीट बनाएं जिसमें बीमा का खर्च, लोन की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड बिल आदि के खर्च शामिल करें. इस सभी खर्च को निकालने के बाद चेक करें कि आपके पास कितनी सेविंग बची है.(PC: Freepik)
नौकरी जाने के बाद आपकी सेविंग खत्म हो गई है तो आप अपनी पीपीएफ खाते, एफडी आदि से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.(PC: Freepik)
इसके बाद भी अगर पैसों की जरूरत है तो आप घर पर रखे सोने को काम में लगाकर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसका ब्याज दर कम होता है और नौकरी लगने के बाद आप पैसे चुका कर सोना फ्री करवा सकते हैं.(PC: File Pic)