FD Rates: SBI नहीं इन सरकारी बैंकों में मिल रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, देख लें पूरी लिस्ट
Fixed Deposit Rates: अमृत कलश स्कीम के तहत बैंक 400 दिन की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
हालांकि क्या आपको पता है कि कई ऐसे और सरकारी बैंक हैं जो एसबीआई से ज्यादा ब्याज दर अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं. जानते हैं उन बैंकों के बारे में. इस लिस्ट को पैसा बाजार डॉट कॉम के रिसर्च के आधार पर बनाया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया 400 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
2 से 3 साल की एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और 60 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
पंजाब सिंध बैंक 444 दिन के टेन्योर पर सामान्य ग्राहकों को 7.40 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी का तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक केनरा बैंक 444 दिन की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.