Dividend Stocks: इंफोसिस से लेकर हैवेल्स तक, इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड होंगे ये बड़े शेयर
सप्ताह के पहले दिन 27 मई सोमवार को स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा. इस शेयर के निवेशकों को 115 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है.
28 मई को सीएमएस इंफो सिस्टम्स और ट्राइडेंट लिमिटेड के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इन दोनों कंपनियों ने क्रमश: 3.25 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 0.36 रुपये के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है.
30 मई को जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा. इसके निवेशकों को 1 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा. वहीं इसी दिन एलटीआई फूड्स का शेयर भी एक्स-डिविडेंड होगा, जिसने 0.50 रुपये के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है.
सप्ताह के अंतिम दिन 10 से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. उनमें दूसरी सबसे बड़ी घरेलू आईटी कंपनी इंफोसिस भी शामिल है, जिसने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड और 20 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
अन्य प्रमुख शेयरों में मुथूट फाइनेंस (24 रुपये), पेज इंडस्ट्रीज, आईईएक्स लिमिटेड (1.5 रुपये), हैवेल्स इंडिया (6 रुपये), ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा (32 रुपये), कैपलिन पॉइंट लैब (2.5 रुपये) और एलिकॉन कास्टएलॉय (3 रुपये) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.