Dividend Stocks: अगले तीन दिनों में इन शेयरों में मिलेंगे डिविडेंड से कमाई करने के मौके
नए सप्ताह के दौरान कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल करने वाली कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड ने निवेशकों को 5.1 रुपये का विशेष लाभांश देने का ऐलान किया है. यह शेयर 28 मार्च को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.
28 मार्च को क्रिसिल और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. क्रिसिल के शेयरहोल्डर्स को 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड, जबकि एचडीएफसी के शेयरधारकों को 28 रुपये का इंटरिम डिविडेंड मिलने वाला है.
पृथ्वी एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड 2 रुपये का और आरईसी लिमिटेड 4.5 रुपये का अंतरिम लाभांश दे रही है. ये दोनों शेयर भी गुरुवार को ही एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं.
एसबीआई कार्ड्स के शेयरधारकों को 2.5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने वाला है. आर सिस्टम्स इंटरनेशनल 6 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही है.
स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 0.5 रुपये के अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी है, जबकि थिंकइंक पिक्चर्ज के शेयरधारकों को 0.1 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है. इन दोनों की एक्स-डिविडेंड डेट 28 मार्च है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.