N. Chandrababu Naidu Networth: कई बार बने मुख्यमंत्री, टॉप-5 अमीर विधायकों में गिनती, चंद्रबाबू की दौलत कर देगी हैरान
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू खबरों में हैं. उन्हें एक घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह दशकों से राजनीति में हैं और उनके पास दौलत बेशुमार है.
सबसे पहले बात गिरफ्तारी की, तो चंद्रबाबू को सीआईडी ने अरेस्ट किया है. उन्हें 371 करोड़ के स्किल डेवलपमेंट घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. उनके बेटे को भी सीआईडी ने अरेस्ट किया है.
चंद्रबाबू का पूरा नाम नारा चंद्रबाबू नायडू है. वह 1990 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान वह तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका 2 कार्यकाल संयुक्त आंध्र प्रदेश के दौर का है, जब तेलंगाना अलग नहीं हुआ था.
चंद्रबाबू तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी टीडीपी चंद्रबाबू की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बता रही है. टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने अरेस्ट करने पहुंची सीआईडी की टीम का खूब विरोध भी किया था.
हालांकि बाद में सीआईडी की टीम ने चंद्रबाबू को गिरफ्तार कर लिया. उनके बेटे नारा लोकेश को भी सीआईडी ने राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले से गिरफ्तार किया.
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए युवाओं के कौशल विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट स्कीम की शुरुआत की थी. उनके ऊपर उसी स्कीम में घोटाले का आरोप लगा है.
एन चंद्रबाबू नायडू की गिनती देश के सबसे अमीर विधायकों में की जाती है. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू देश के 5 सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं.
एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के पास 668 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. इस तरह वह आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर और भारत के चौथे सबसे अमीर विधायक हैं.