Cyber Alert: बिजली विभाग के नाम पर भेजे गए मैसेज से हो जाए सावधान! इस तरह हो सकते हैं ठगी के शिकार
Electricity Bill Cyber Fraud: देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में साइबर फ्रॉड करने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आजकल साइबर अपराध करने वाले नए-नए तरीके से लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं. आज हम आपको बिजली के बिल के नाम पर हो रही ठगी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.(PC: Freepik)
आजकल साइबर अपराध करने वाले लोग लोगों को फर्जी बिजली के हिल के पेमेंट के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लोगों को आगाह किया है. साइबर दोस्त में बिजली बिल के नाम पर होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दी है.(PC: Freepik)
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए साइबर दोस्त ने ट्वीट करते बताया है कि साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए, बिजली विभाग के संदेशों से सावधान रहें , ये झूठे हो सकते हैं. हमेशा बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से सूचना की पुष्टि करें.(PC: Freepik)
ठगी करने वाले लोगों को बिजली कंपनी के नाम पर कॉल या मैसेज करते हैं. कई बार यह ठग लोगों को फर्जी मैसेज में बिजली का बिल भेजते हैं. इसके साथ ही यह फ्रॉड अधिकारी का नंबर भी भेजते हैं जिस पर कॉल करने को कहा जाता है.(PC: Freepik)
इस नंबर पर कॉल करने पर आपसे जल्द से जल्द बिजली का बिल पेमेंट करने को कहा जाता है. ऐसा न करने पर बिजली कट जाने की धमकी भी दी जाती है. ऐसे में लोग बिजली इनके द्वारा बताएं गए अकाउंट जैसे पेटीएम, गूगल पे आदि नंबर पर पैसे भेज देते हैं और वह इस ठगी का शिकार हो जाते हैं.(PC: Freepik)
आप ध्यान रखें कि इस तरह के भ्रामक मैसेज में बिल्कुल न फंसे और बिजली का बिल का कोई मैसेज मिलने पर सबसे पहले अपनी बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही बिल का पेमेंट करें. इसके साथ ही इस तरह की भ्रामक मैसेज के चक्कर में पड़कर किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर न करें. (PC: Freepik)