e-Shram Card: इन श्रमिकों के लिए हैं e-Shram कार्ड, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये स्टेप करें फॉलो
e-shram Card के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरो को शामिल किए गया हैं. ये सभी लोग e-shram Card बनवा सकते हैं.
रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. अगर मजदूर की किसी हादसे में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो उसे 1 लाख रुपये की सहायता मिलती है. ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?
सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां भरें. जानकारियां भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें.
अब पंजीकरण फॉर्म दिखाई देखा. इसे पूरा भरें. जो दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें.
दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म को एक बार चेक कर लें कि जो जानकारी आपने भरी है, वह सही है कि नहीं. अब फॉर्म को सब्मिट कर दें.पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.