Multibagger Stock: ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर एक साल में बना रॉकेट, दिया मल्टीबैगर रिटर्न!
Multibagger Share: ड्रोन बनाने कंपनी जेन टेक के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 3.23 फीसदी बढ़कर 729 रुपये पर बंद हुए थे.
पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 16.06 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 100.85 प्वाइंट्स तक चढ़ गए हैं.
एक साल में कंपनी के शेयरों में 264.32 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में इस कंपनी ने केवल एक साल की अवधि में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
जेन टेक के शेयरों ने पांच साल की अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पांच साल में इस ड्रोन कंपनी के शेयर 653.95 प्वाइंट्स यानी 871.35 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 30.6 करोड़ रुपये है. वहीं जुलाई की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.2 करोड़ रुपये था.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.