Apple Store in Delhi: कुछ ऐसा दिखता है एप्पल का दिल्ली वाला स्टोर, ओपनिंग के दौरान देखें कैसा रहा टिम कुक का अंदाज
भारत में दूसरे एप्पल रिटेल स्टोर की शुरुआत हो चुकी है. इसकी ओपनिंग के दौरान लोगों की काफी भीड़ रही. लोगों ने टिम कुक के साथ सेल्फी भी ली.
एप्पल के सीईओ टिम कुक एक छोटे बच्चे के साथ भी मिले, बच्चे ने जो भी कहा टिम कुक उसे सुनकर हंस पड़े. साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
साकेत में खुले एप्पल स्टोर के उद्घाटन समारोह में टिम कुक के साथ 70 कर्मचारी भी मौजूद रहे जिन्होंने एप्पल के साईओ के साथ मिलकर बड़े उत्साह से इस नए स्टोर के इनोगरेशन में भाग लिया . एप्पल के ये 70 कर्मचारी 15 भाषाओं के जानकार हैं जो कि भारत के 18 राज्यों से संबंध रखते हैं.
एप्पल का यह दूसरा स्टोर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोला गया है जो कि 8400 वर्ग फुट में फैला है. इसका किराया 40 लाख रुपये प्रति महीने है.
दो दिन पहले 18 अप्रैल को मुंबई के BKC में भी एप्पल स्टोर की शुरुआत की गई थी. यह एप्पल का भारत में खुलने वाला पहला स्टोर है जिसे 20000 वर्ग फुट में बनाया गया है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक बच्चे के अलावा कई और फैंस के साथ मिले और तस्वीरें खिंचवाई. ग्रैंड ओपनिंग के दौरान लोगों ने दिल्ली के इस एप्पल स्टोर का भ्रमण किया.