देहरादून एयरपोर्ट की भव्य नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 14 फरवरी को, खुलने से पहले ही यहां देखें शानदार तस्वीरें
बुधवार 14 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन देवभूमि उत्तराखंड की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग फेज 2 का उद्घाटन हो जाएगा और ये जनता को समर्पित हो जाएगा.
देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बेहद ही खूबसूरत है और इसके जरिए हरिद्वार, बद्रीनाथ के साथ देहरादून के धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने में ये हवाई अड्डा बेहद कारगर साबित होगा.
दो-चरणों में बना यह टर्मिनल भवन, इस एरिया की हवाई कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित इस टर्मिनल भवन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी जो उनको एक सुगम हवाईअड्डा अनुभव प्रदान करेगा.
देवभूमि उत्तराखंड को देश के अन्य राज्यों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने वाले अहम देहरादून हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 486 करोड़ रुपये में पूरा किया है.
देहरादून हवाई अड्डे पर आसान और बिना परेशानी का एक्सपीरीएंस प्रदान करने के लिए इस न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का प्लान और निर्माण दो चरणों में किया गया था.
देहरादून हवाई अड्डे का 42,776 वर्गमीटर के कुल एरिया पर निर्मित, यह टर्मिनल व्यस्ततम घंटों के दौरान 3240 यात्रियों को सर्विस देने में सक्षम होगा.
यह GRIHA-IV स्टार-रेटेड न्यू टर्मिनल बिल्डिंग संस्कृति, प्रकृति और आधुनिक वास्तुकला के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का एक सबूत है.
कल इसकी नई टर्मिल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद इसे प्रदेश और राष्ट्र की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
30 जनवरी को फ्लाइबिग एयरलाइन द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए RCS के अंतर्गत उड़ान शुरू की गई जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था.