Crypto Hacking: खतरे में क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक, 6 महीने में हुई 1 अरब डॉलर से ज्यादा की चोरी
ब्लॉकचेन रिसर्चर टीआरएम लैब्स के अनुसार, हैकरों ने इस साल जून महीने तक 1.38 बिलियन डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की है. यह आंकड़ा पिछले साल के पहले 6 महीने में हुई 657 मिलियन डॉलर की चोरी की तुलना में डबल से कुछ ज्यादा ही है.
रिपोर्ट के अनुसार, हालिया महीनों में क्रिप्टोकरेंसी की चोरी का आकार भी बढ़ गया है. इस साल के पहले 6 महीने के दौरान बीते साल की तुलना में करीब लगभग डेढ़ गुनी बड़ी चोरियां हुई हैं.
टीआरएम लैब्स का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी की चोरियां डबल होने के पीछे मुख्य रूप से दो कारण जिम्मेदार हैं. पहला कारण है बड़े अटैक के मामले आना और दूसरा कारण है क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में तेजी आना.
साल भर पहले की तुलना में लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी के भाव काफी बढ़े हुए हैं. सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का भाव इस साल नया ऑलटाइम हाई लेवल बना चुका है. उसके साथ-साथ अन्य क्रिप्टोकरेंसी के भाव भी तेज हुए हैं.
बिटकॉइन का भाव 2022 के अंत में अपने निचले स्तर पर चला गया था. हालांकि 2024 की शुरुआत से भाव में शानदार तेजी आने लगी और एक समय भाव 73,800 डॉलर प्रति यूनिट के पार निकल गया.
इस साल की सबसे बड़ी चोरी की बात करें तो जापानी क्रिप्टो एक्सचेंज डीएनएम बिटकॉइन से एक बार में 308 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन चुराए गए थे. यह क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी चोरी है.