Savings Account: बचत खाता बंद करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी
बहुत से लोग ज्यादा ब्याज दरों सहित ज्यादा फायदा लेने के लिए अलग-अलग बैंक में सेविंग अकाउंट खोल लेते हैं. एक लिमिट के बाद इन सभी खातों को मेन्टेन करना काफी मुश्किल होता है. कई बार मिनिमम अमाउंट न रखने से बैंक चार्ज वसूलना शुरू कर देती है.
ऐसे में कई बार लोग जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा होता है उन्हें बंद करा देते हैं. कई बार लोग ऐसा करते हैं कि अकाउंट से सभी पैसे निकाल लेते हैं और उसे इसी तरह छोड़ देते हैं. ऐसी स्थिति में भी बैंक अकाउंट पर मेंटेनेंस चार्ज, एटीएम जैसे चार्ज लगाती रहती है.
इसलिए जरूरी है कि ऐसे अकाउंट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. अगर आपके पास भी एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट है और उसे बंद करना चाहते हैं तो यहां आपको 5 ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको अकाउंट बंद करते वक्त ध्यान में रखना चाहिए.
आप जिस बचत खाते को बंद करना चाहते हैं, उसे ईपीएफओ, बीमा पॉलिसियों, आयकर विभाग और अन्य सरकारी बचत योजनाओं से जुड़ा हुआ हो सकता है. ऐसे मामलों में खाता बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ऐसी सभी सेवाओं और बचत योजनाओं पर नए अकाउंट की डिटेल को अपडेट करा लेना चाहिए. यह आपको योजना के लाभों का लाभ उठाने में मदद करेगा और बिना किसी रुकावट के सभी लेनदेन जारी रखेगा.
अगर अकाउंट में बची हुई राशि माइनस में दिखाई देती है तो बैंक आपका अकाउंट बंद करने की इजाजत नहीं देगी. नेगेटिव बैलेंस मिनिमम बैलेंस न रखने और अन्य सर्विस चार्ज या फीस के कारण हो सकता है. आपके बचत खातों के निगेटिव आंकड़े भी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करेंगे. इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले सभी भुगतान जरूर करें.
अगर आपने ईएमआई, बिल और मंथली सब्सक्रिप्शन के पेमेंट के लिए ऑटो-पे में अकाउंट का इस्तेमाल किया है तो इससे जुड़े ऐसे सभी ऑटो-पे ट्रांजेक्शन बंद कर दें. ऐसा किए बिना, अगर आपने अकाउंट बंद करा दिया तो सकता है आपको कोई जरूरी पेमेंट रुक जाए. इससे भविष्य में आपको क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
कई बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्लोजर चार्ज लेते हैं, अगर सेविंग अकाउंट खोलने की तारीख से एक साल के भीतर बंद किया जाता है तो ज्यादातर बैंक इसके लिए चार्ज लेते हैं. अकाउंट बंद करने के चार्ज का भुगतान करने से बचने के लिए आपको अकाउंट बंद करने से पहले कम से कम एक साल तक का इंतजार करना चाहिए.