MS Dhoni Trading: धोनी को ये भी आता है! आप्शंस ट्रेडिंग पर ज्ञान से सब हो गए हैरान
महेंद्र सिंह धोनी का नाम देश की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में शुमार है. उन्होंने क्रिकेट के मैदान से अपनी पहचान बनाई और अब बिजनेस से लेकर इन्वेस्टमेंट तक की पिच पर सफल पारियां खेल रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बिजनेस और कमाई के अन्य तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने कई कंपनियों में अहम निवेश किया है.
हाल ही में उन्होंने शेयर बाजार से जुड़े ज्ञान से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने उस ऑप्शंस ट्रेडिंग के बारे में गूढ़ बातें कर दी, जिसे आम तौर पर ट्रेडर्स के लिए भी मुश्किल माना जाता है.
पूर्व क्रिकेट कप्तान ने टीवी चैनलों पर आने वाले शेयर बाजार के विशेषज्ञों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इसी दौरान बताया कि वह खुद एक्टिवली शेयरों में निवेश करते हैं.
धोनी ने कहा- सारे के सारे पुट डालके बैठे हैं. हमारा पोर्टफोलियो दो दिन में 8 पर्सेंट नीचे चला जाए तो ये खुश हैं. मैं उन्हें टीवी पर देखता हूं. जितनी जल्दी ये पल्टी होते हैं, उतनी जल्दी हम पल्टी नहीं होते हैं.
उन्होंने आगे कहा- पहले बोलेंगे कि निफ्टी 19300 जाएगा. फिर अगले दिन बोलेंगे, हम 18,800 पर बैठे हैं.
धोनी का स्टेटमेंट तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स प्रतिक्रियाएं देने लग गए. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- धोनी मल्टी-टैलेंटेड हैं. वहीं एक ने हैरानी जाहिर करते हुए लिखा कि धोनी को डेरिवेटिव्स भी पता हैं.
एक अन्य यूजर ने हैरान होकर लिखा- धोनी को ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक्स मालूम हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि धोनी को बाजार के तरीकों की पूरी जानकारी है.