Business Idea: कम समय चाहते हैं मोटा मुनाफा तो शुरू करें पोल्ट्री फार्म का बिजनेस, जानें डिटेल्स
New Business Idea: हर नौकरीपेशा व्यक्ति की यह चाह होती है कि उसका खुद का बिजनेस हो. लेकिन, खुद का बिजनेस शुरू करने में ज्यादा निवेश के साथ-साथ बिजनेस में होने वाले फायदे की भी चिंता रहती है. अगर आप मोटी कमाई का बिजनेस शुरू (Business Idea) करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) बता रहे हैं. यह पोल्ट्री फार्म का बिजनेस यानी मुर्गी पालन उद्योग (Poultry Farming Business). (PC: Freepik)
ये बिजनेस आप कम पैसों के निवेश में भी शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार द्वारा भी मदद मिलेगी. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस की कुछ खास बातें बताते हैं.(PC: Freepik)
मुर्गी पालन के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक ऐसी जगह की जरूरत होती है जहां पर आप आराम से 1500 से 2000 तक मुर्गियों को रख सकें. मुर्गी का फॉर्म (Poultry Farm) बनाने के लिए आपको 1000 से 1500 sq ft की जगह की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही आपको इस सभी मुर्गियों को स्टोर करने के लिए पिंजड़े और बाकी जरूरत की चीजें जैसे खाना, पानी, डॉक्टर की व्यवस्था आदि की जरूरत पड़ेगी. (PC: Freepik)
1500 से 2000 रुपये तक की मुर्गी खरीदने के लिए आपको कम से कम 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करना होगा. इसके साथ ही पिंजड़े और बाकी चीजों के लिए भी 1 लाख तक का खर्च करना होगा. कुल 2 लाख के निवेश में आप यह सब खरीद सकते हैं. (PC: Freepik)
चिकन और अंडा बेचकर भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. एक मुर्गी करीब 20 हफ्तों में अंडा देने लगती है. अच्छी नस्ल की मुर्गी एक साल में करीब वह 300 अंडे तक देती है. ऐसे में एक साल में करीब 4,35,000 अंडे का उत्पादन होता है. इन अंडों को बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. (PC: Freepik)
कुछ दिनों में आप इस बिजनेस से 5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. कमाई के साथ-साथ आप इस बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपको मदद देती है. आपको लोन में करीब 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.(PC: Freepik)