MMTC Share Rally: 5 दिनों में 65 पर्सेंट, थमने का नाम नहीं ले रही इस सरकारी शेयर की रैली
अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय में पैसे बनाने का मंत्र साझा करते हुए सरकारी कंपनियों के शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी. शेयर बाजार पिछले कुछ समय से जिस तरह परफॉर्म कर रहा है, प्रधानमंत्री की सलाह सही साबित होती जा रही है.
कई सरकारी कंपनियां हैं, जिनके शेयर पिछले कुछ समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं और अपने निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. उन शेयरों में से एक है एमएमटीसी.
एमएमटीसी लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 दिनों से जबरदस्त रैली देखी जा रही है. इन पांच दिनों में एमएमटीसी के शेयर का भाव 65 फीसदी तक ऊपर गया है.
गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद यह शेयर 1.26 फीसदी मजबूत होकर 68.35 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले शेयर 70.35 रुपये के स्तर तक गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है.
अभी से 5 सेशन पहले 1 सितंबर को एमएमटीसी लिमिटेड के एक शेयर का भाव बाजार में महज 43.75 रुपये था, जो इस दौरान 70 रुपये के लेवल को भी एक बार पार कर चुका है.
पिछले एक महीने में एमएमटीसी लिमिटेड के शेयर ने करीब 90 फीसदी की उड़ान भरी है. मतलब एक महीने में इसने अपने निवेशकों के पैसे को लगभग डबल किया है.
इस कंपनी का एमकैप अभी 10,310 करोड़ रुपये है. यह कंपनी देश के लिए सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा की कमाई करने वाली कंपनियों में गिनी जाती है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.