Dividend Stock: पहले शेयरों ने दिया 100 फीसदी का रिटर्न, अब किया बंपर डिविडेंड का ऐलान
Dividend Stock: डिविडेंड का ऐलान करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है. पहले इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया.
यह कंपनी है Axtel Industries Ltd. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 60 फीसदी यानी 6 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है.
शनिवार को शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 9 मार्च अपनी बैठक में डिविडेंड देने का फैसला किया है.
कंपनी ने अंतरिम लाभांश देने के लिए 20 मार्च 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.
इससे पहले Axtel Industries Ltd ने जुलाई 2023 में अपने निवेशकों को 3 रुपये डिविडेंड दिया था.
कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 146 फीसदी का रिटर्न दिया है. आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 1.78 फीसदी चढ़कर 589 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.