MSSC: केवल पोस्ट ऑफिस ही नहीं, इन पांच बैंकों में भी खोल सकते हैं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता
Mahila Samman Saving Certificate: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत देश की कोई भी महिला 2 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि इस योजना में जमा कर सकती है. इसका टाइम पीरियड दो साल का है. शुरुआती वक्त में इस स्कीम को केवल पोस्ट ऑफिस से ही खरीदा जा सकता था.
एमएसएससी योजना के तहत महिलाओं को जमा राशि पर 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है. अगर आप भी इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहती हैं पोस्ट ऑफिस के अलावा पांच और बैंकों भी यह स्कीम ऑफर कर रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने महिला ग्राहकों को MSSC खाता खुलवाने की सुविधा दे रहा है. बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह सुविधा बैंक के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिल रही है.
केनरा बैंक भी अपने महिला ग्राहकों महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत खाता खुलवाने की सुविधा देता है.
बैंक ऑफ इंडिया भी अपने महिला एमएसएससी खाता खुलवा सकते हैं. वहीं यह फैसिलिटी पंजाब नेशनल बैंक की भी महिला कस्टमर्स को मिल रही है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 30 जून 2023 से एमएसएससी खाता खुलवाने की सुविधा देना शुरू कर दिया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक खोले गए कुल 5,653 खाते में कुल 17.58 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं.