Ambani Family: रिलायंस परिवार के साथ पूरी अंबानी फैमिली ने ऐसे मनाया अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग जश्न
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिन का प्री-वेडिंग फंक्शन खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस शानदार फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं.
1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर के चले इस ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
इसमें अंबानी परिवार ने जामनगर के रिलायंस परिवार को भी शामिल किया है.
अंबानी परिवार ने जामनगर में स्थित रिलायंस टाउनशिप में कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया.
इसमें रिलायंस के जामनगर स्थित टाउनशिप में काम करने वाले 25,000 से ज्यादा कर्मचारियों और उनके परिवार के मेंबर्स ने शानदार फंक्शन में हिस्सा लिया.
इस खास मौके पर अनंत-राधिका और नीता-मुकेश अंबानी खुद मेहमानों का स्वागत करते दिखाई दिए.
इस शानदार फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, अरिजीत सिंह आदि जैसे कई एक्टर्स और सिंगर्स ने अपने परफॉर्मेंस से जश्न में चार चांद लगा दिया.
1 से 3 मार्च 2024 के दौरान इसके लिए गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए जिसमें दुनियाभर से नामचीन हस्तियां शामिल हुई हैं. इस शानदार फंक्शन में लक्ष्मी मित्तल, आनंद महिंद्रा, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप आदि जैसे मेहमान शामिल हुए.
इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार जश्न में डूबा नजर आया. इस खास फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.